
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर उपद्रवियों के जमावड़े के साथ ही प्रदेश और देश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.
अखिलेश यादव, शरद यादव और मायावती ने इसपर नाराजगी जाहिर की है साथ ही बीजेपी सरकार को हिदायत दी है कि ऐसे अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए.
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे हाथ में भगवा झंडा लिए एक युवा आह्वान कर रहा है- अयोध्या चलो.
BJP जान गई है कि 2019 में मोदी का हारना तय है इसलिए अयोध्या में ‘दंगे’ करवाना चाहती है : मायावती
इसपर दिल्ली विश्विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मण यादव लिखते हैं –
इस युवा को किसी कायदे के विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौक़ा मिला होता, कायदे के शिक्षक मिले होते, कायदे की समझ बना सका होता, कायदे के नंबर लाता, कायदे की नौकरी पा गया होता; तो क्या कभी ये यह कर रहा होता?
अब अपने इर्द-गिर्द पहचान कीजिए कि ये युवा कौन कौन है, किसके किसके घर का है, इसकी जाति-बिरादरी क्या है और क्यों ये बर्बाद होने जा रहा है?