
शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद् के अयोध्या में हलचलसे प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। अयोध्या में हो रही धर्म संसद पर कई साधू संत और नेता एकजुट हो चुके हैं।
इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि ये सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब आ रहें है और राम मंदिर का मुद्दा ही बीजेपी के पास बचता इसलिए वो इसे उठा रहें है।
To divert attention from their failures, they raised #RamMandir issue. Had their intentions been good they needn't have waited for 5 yrs. It's their political tactics¬hing else. Whatever their associates like Shiv Sena&VHP are doing is part of their conspiracy.: Mayawati (2/2) pic.twitter.com/mX1KnZdHNp
— ANI (@ANI) November 24, 2018
मायावती ने कहा कि बीजेपी अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए राम मंदिर के मामले को उठा रही है। यदि उनकी भावनाएं अच्छी होती तो उन्हें पांच साल तक इंतजार नहीं करना पड़ता।
यह उनकी राजनीतिक रणनीति है और इसके अलावा कुछ नहीं। उनके सहयोगी जैसे शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद जो भी कर रहे हैं वह एक षड्यंत्र का हिस्सा है।
शरद यादव की देशवासियों से अपील- अयोध्या रैली में न जाए, ये देश को जोड़ने नहीं तोड़ने वाले लोग हैं
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को पांच साल पूरे होने वाले हैं। अब कुछ ही महीनों बाद आम चुनाव होने हैं। भाजपा खासतौर से नरेंद्र मोदी ने 2014 में लोगों से किए गए 50 प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं किए हैं।
इसलिए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को पता है कि वो सत्ता में लौटकर नहीं आने वालें है इसलिए वो ये सब साजिश रच रहे जिससे उनका वोट बैंक बढ़ जाए।
It is almost going to be five years of BJP govt at the centre. General elections will be held in a few months. BJP, especially Narendra Modi, has not fulfilled even 50% of its promises made in 2014. BJP & the PM know this. They feel that they won't be back in power: Mayawati(1/2) pic.twitter.com/qsxymk1pjP
— ANI (@ANI) November 24, 2018
बता दें कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्म सभा आयोजित होनी है। दावा है कि 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देश भर से कथित रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- सुप्रीम कोर्ट ‘अयोध्या’ में सेना भेजे क्योंकि भाजपा ‘दंगे’ करा सकती है
उधर, फैजाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट (कानून व्यवस्था) पीडी गुप्ता ने अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।