अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर भीड़ इकट्टा होने लगी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हजारों शिवसैनिकों के साथ अयोध्या आने की तैयारी कर चुके है।

VHP ने दावा किया है कि ‘धर्मसभा’ में एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे। मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दबाव की रणनीति के तहत उद्धव ठाकरे अयोध्‍या में सरयू नदी की आरती में शामिल होंगे।

इस मामले पर पूर्व राज्यसभा सांसद और नेता शरद यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-

UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले- सुप्रीम कोर्ट ‘अयोध्या’ में सेना भेजे क्योंकि भाजपा ‘दंगे’ करा सकती है

चुनावों के समय देश को मंदिर के नाम पर बांटने का प्रयास हो रहा है। मेरी देशवासियों से विनती है कि ऐसे कार्यक्रमों में ना जाएं। उद्देश्य धर्म के नाम पर सिर्फ वोट लेना है।

उन्होंने कहा कि अगर जिम्मेवार लोग ही कोर्ट की अवहेलना करेंगे तो देश बच नहीं सकता। यह इसलिए कह रहा हूं कयोंकि मैं हिन्दुस्तानी हूँ।

बता दें कि 24 व 25 नवंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की बड़ी धर्मसभा आयोजित होनी है। 25 नवंबर को विहिप की धर्मसभा में देशभर से कथित रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे।

अब साक्षी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट का किया अपमान, बोले- अब ‘मंदिर’ छोड़ो ‘जामा मस्जिद’ तोड़ो

उधर, फैजाबाद के अपर जिला मजिस्ट्रेट (कानून व्यवस्था) पीडी गुप्ता ने अयोध्या जिले में 17 जनवरी 2019 तक धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here