एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने शराब माफियाओं द्वारा उनकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी।

अब खबर सामने आई है कि प्रतापगढ़ में सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत को एक एक्सीडेंट करार दिया जा रहा है। क्योंकि प्रयागराज के कटरा इलाके में उनकी बाइक का एक्सीडेंट हुआ है।

माना जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़क पर काफी फिसलन थी। जिसके कारण उनकी बाइक पलट गई। इस एक्सीडेंट में सुलभ श्रीवास्तव के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

गंभीर रूप से घायल हो चुके श्रीवास्तव को जब अस्पताल ले जाया गया। तो वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पत्रकार विनोद कापड़ी ने बिकाऊ मीडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट लिखा है कि “ये लोग तीन महीने तक सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को बिना सुबूत के हत्या कहते रहे, रिया का चरित्र हनन करते रहे और आज बिना जाँच के अपने ही साथी की संदिग्ध मौत को चंद घंटो में हादसा बता दिया ? शर्मनाक।”

 

आपको बता दें कि पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ है। जब वह क्राइम ब्रांच द्वारा अपराधियों को पकड़े जाने की खबर की कवरेज करने के बाद अपने घर वापिस आ रहे थे।

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी का नाम शुमार है।

जहाँ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सुलभ श्रीवास्तव की मौत को हत्या करार दिया है। वहीँ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस मामले में योगी सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए जवाब मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here