ajit anjum
Ajit Anjum

हरियाणा के कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे मुसलमानों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून का विरोध कर सोशल मीडिया के ज़रिए धमकी दे रहे हैं, अगर नरेंद्र मोदी का इशारा हुआ तो उन लोगों को एक घंटे के अंदर साफ कर देंगे।

हरियाणा के कैथम में नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित एक जनसभा क संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, “ये मनमोहन सिंह, गांधी या नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है, मोदी और शाह का हिंदुस्तान है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से टीवी के माध्यम से कुछ टुच्चे लोग धमकियां देते हैं, यदि  नरेंद्र मोदी का इशारा हो गया तो एक  घंटे के अंदर सफाया कर दिया जाएगा”।

CAA विरोध: मदनी ने 313 लोगों के साथ दी गिरफ़्तारी, कहा- गोलियां कम पड़ जाएंगी, हमारे सीने नहीं

बीजेपी विधायक के इस भड़काऊ बयान को लेकर पत्रकार अजीत अंजुम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके खिलाफ़ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “प्रधानमंत्री जी, आपका ये विधायक खुलेआम कह रहा है कि ये हिंदुस्तान अब गांधी का नहीं मोदी और शाह का है। उसके बाद ‘इशारा’ मिलने पर ‘सबको साफ’ करने की धमकी दे रहा है। अगर आप गांधी को थोड़ा भी मानते हैं तो इस MLA को ज़रूर पार्टी से निकालेंगे। मोदी जी बहुत उम्मीद है आपसे”।

लीलाराम गुर्जर ने नागरिकता कानून को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि जो गलतियां नेहरू के समय में हुई थी उन्हें अब सुधारा जा रहा है। लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करके देश में दंगा करवाने व अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

CAA विरोध करने वालों को BJP विधायक की धमकी- मोदी का इशारा हुआ तो 1 घंटे में कर देंगे सफ़ाया

बीजेपी विधायक ने कहा कि ये बिल किसी के ख़िलाफ नहीं है। मुस्लिम भाई सोचते हैं कि उन्हें देश से बाहर निकालने की साजिश है, परंतु इस बिल और कानून में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बिल दूसरे देशों से गलत तरीके से हमारे देश में घुसे लोगों के लिए हैं।

ये पहली बार नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने खुले तौर पर मुसलमानों को धमकी दी है। इससे पहले भी बीजेपी के विवादित नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here