केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

शाह ने ट्वीट में अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आये हैं वो लोग अपने को आइसोलेट कर लें।

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

अमित शाह कहाँ से संक्रमित हुए हैं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मगर अमित शाह लगातार पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त थे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए खाका तैयार कर रहे थे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।

फिर भी 5 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करने जा रही है। इसमें पीएम मोदी भाग लेने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here