अपने ऊटपटांग बयानों के लिए मशहूर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर बेहद अजीब बयान दे डाला है।

उन्होंने दावा किया कि अमित शाह नेपाल और श्रीलंका में भी बीजेपी की सरकार बनाना चाहते हैं।

ये दावा उन्होंने अगरतला में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान किया। सीएम ने बीजेपी की महत्वाकांक्षा का खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी की न केवल देशभर में बल्कि पड़ोसी देशों में भी विस्तार करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उन्होंने कहा था कि नेपाल और श्रीलंका में बीजेपी की सरकार बनाने की योजना है।

बिप्लब देब ने कहा कि 2018 में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान वे तत्कालीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से राज्य अतिथि गृह में मिले थे।

बिप्लब ने बताया कि उस वक्त जब बैठक में मौजूद अजय जामवाल ने कहा कि पार्टी ने कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है तब अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल बचे हुए हैं। हम अपनी पार्टी का विस्तार अपने पड़ोसी देशों में करेंगे और वहां भी अपनी सरकार बनाएंगे।

विपक्षी पार्टियों ने बिप्लब देब के बयान पर आपत्ति जताई है। सीपीएम और कांग्रेस ने नेपाल और श्रीलंका जैसे संप्रभु देशों के खिलाफ अलोकतांत्रिक भाषण देने के लिए बिप्लब के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

इसके अलावा अमित शाह को विदेशों में अपनी सरकार बनाने की योजना के दावे के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है।

ये पहली बार नहीं है जब बिप्लब देब ने इस तरह का ऊटपटांग बयान दिया हो। इससे पहले भी वो कई बार अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं।

एक बार उन्होंने कहा था कि महाभारत युग में भी इंटरनेट और सैटेलाइट जैसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here