भारतीय जनता पार्टी के कई नेता अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इसी बीच भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगडे द्वारा दिया गया एक बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल अनंत कुमार हेगड़े ने भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को गद्दार कहते हुए यह टिप्पणी की है कि वह काम करने के लिए तैयार नहीं है।

बताया जाता है कि भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा के दौरान यह बयान दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हेगड़े ने यह दावा किया है कि बीएसएनएल में बहुत ज्यादा आलसी कर्मचारी हैं। इसलिए 85,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया क्योंकि विनिवेश ही इसे ठीक करने का एकमात्र तरीका है।

अक्सर विवादित बयान देने के लिए जाने वाले सांसद हेगड़े का बयान कुछ ऐसा है- “यह बीएसएनएल ऐसी व्यवस्था है, जो गद्दारों से भरी है। लोग जानते हैं कि बीएसएनएल नेटवर्क कैसा है। यह उत्तर कन्नड़ में अभी भी बेहतर है लेकिन बेंगलुरु में आपको नेटवर्क बिल्कुल नहीं मिलेगा। पूरा बीएसएनएल देश के लिए कलंक है”.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उत्तर कन्नड़ जिले के करवर में हाल ही में हुई बैठक के दौरान उन्होंने भी ऐसे अधिकारियों को डांट भी लगाई थी।

इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को कहा था कि आप सिर्फ सरकारी अधिकारी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी हैं।

दरअसल भाजपा सांसद ने बीएसएनएल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने आपको धनराशि दी है। लोगों की जरूरत को देखते हुए बुनियादी ढांचा तैयार है लेकिन वह काम करने के लिए तैयार नहीं है।

इससे पहले भाजपा नेता हेगडे महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के लिए भी विपक्ष की आलोचना का पात्र बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here