देश भर में कोरोना विस्फोटक रुप ले चुका है। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी ज्यादा खतरनाक दिखाई दे रही है। ऐसे में जब देश के प्रधानमंत्री को इस विकट परिस्थिति में देश की जनता से खड़ा होना चाहिए था तब वह पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभाएं करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से चुनाव प्रचार बंद करने का आग्रह किया है।

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है कि देश में अब कोविड खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। अब ये वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैलता जा रहा है।

ऐसे में अब प्रधानमंत्री जी को अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां और रोड शो को पूर्ण रुप से बंद कर देना चाहिए।

इसके साथ ही उन्हें पिछली बार की तरह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति जानने के लिए नियमित संपर्क करना चाहिए।

साथ ही गहलोत ने कहा कि कोरोना की वजह देश में नाजुक हालात बन चुके हैं। ऐसे हालातों पर बिना देरी किए फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द से जल्द सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए और कोविड पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनानी चाहिए।

सीएम गहलोत ने कहा कि अगर अब थोड़ी भी देरी हुई तो आम लोगों की जान पर बनने वाली स्थिति पैदा हो जाएगी।

सीएम गहलोत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है।

वहीं राजस्थान में सीएम गहलोत ने देर शाम अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति और वैक्सीनेशन के ताजा हालातों पर राज्य भर के चिकित्सा विशेषज्ञों, डॉक्टरों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और ताजा हालातों की समीक्षा की।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी भयावह स्थिति के बावजूद आज भी पश्चिम बंगाल में चुनावी दौरों में व्यस्त रहें।

शनिवार को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल और गंगारामपुर में रैलियों को संबोधित किया।

वहीं दूसरी ओर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल के पूरीबास्थली और नकाशीपारा में रैली और रोड शो किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here