ग्वालियर में सिंधिया समर्थक भाजपा नेता का गुंडागर्दी और बदतमीजी करने का वीडियो सामने आया है. उसने यह अभद्रता ग्वालियर के कलेक्टर से की है.

वीडियो में सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता विक्कू हमलावर होते हुए कलेक्टर की तरफ उंगली दिखाते हुए बोल रहा है “गलतफहमी में मत रहना, बदतमीजी मत करना”. इतना कहकर वह गुस्से में आगे बढ़ता है, लेकिन कलेक्टर का गनर और उस नेता के साथी बीच में आकर रोक लेते हैं.

15 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे थे. वे यहां सात सड़क परियोजनाओं शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे थे, जिसकी लागत लगभग 1200 करोड़ रुपए है.

शाम को शिवराज सिंह चौहान के आने पर उनका कारकेड निकल रहा था. इसी समय सिंधिया समर्थक व भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्कू सिंह राजावत ने कारकेड में घुसने की कोशिश की.

सुरक्षा घेरे में सेंध लगते देख कलेक्टर के गनर चंद्रशेखर शर्मा ने तुरंत विक्कू राजावत को रोका और अंदर आने से मना किया. इस पर भाजयुमो नेता गुस्से में आ गया और गनर पर अपना तेवर दिखाने लगा.

यह होता देख कलेक्टर खुद वहां पहुंचे और विक्कू राजावत को समझाना चाहा. लेकिन उसने कलेक्टर से भी बदतमीजी की और हमलावर हो गया.

इस पर गनर ने बीच में आकर बचाव किया. इसी दौरान गनर ने विक्कू राजावत पर पिस्टल छीनने का आरोप लगाया है.

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के गनर की शिकायत पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विक्कू राजावत पर पिस्टल छीनने की कोशिश करने, लूट का प्रयास और शासकीय कार्य में बढ़ा डालने का मामला दर्ज किया है.

एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने इस मामले में कहा है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here