यूपी: बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में भाजपा की हार का कारण सवर्णों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट लाना और आयोध्या में अभी तक राम मंदिर का निर्माण ना होना है।

सुरेंद्र सिंह के अनुसार भाजपा ने राम मंदिर ना बनाकर जनता से वादाखिलाफी की है। साथ मोदी सरकार द्वारा संसद में एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के कारण भी भाजपा को सवर्णों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

सुरेंद्र सिंह ने यह बयान सोमवार को बैरिया तहसील क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में दिया है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और ईमान पर भले हम जुट जाएंगे लेकिन यदि हार होती है तो निश्चित ही एससी-एसटी एक्ट के कारण ही होगी।

उन्होंने कहा कि जिस दिन भारतीय राजनीति में भारत की धरती पर सवर्ण मानसिकता के लोगों का चिंतन और पुरुषार्थ समाप्त कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचार करने के बाद भी तीन राज्यों में भाजपा की हार को लगभग 4 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनावों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here