यूपी के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने लगातार तीसरी बार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है.

पिछले काफी दिनों से वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं. वो लगातार ट्वीटर के जरिए अलग अलग मुद्दों पर केंद्र सरकार को निशाना बना रहे हैं.

वरुण गांधी ने इस बार यूक्रेन में फंसे छात्रों के बहाने केंद्र सरकार को लपेट दिया है.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के फेवरेट डायलॉग आपदा में अवसर पर भी वरुण गांधी ने तंज कसते हुए कह दिया है कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए.

वरुण गांधी ने ने ट्वीटर पर एक लड़की का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो कह रही है कि कैसे लड़कियों को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है.

लड़की कह रही है कि इंडियन एंबेसी में विक्रम कुमार को हमने रोमानिया बॉर्डर की वीडियो भेजी है, जिसमें लड़कियों को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है.

और ये विक्रम कुमार हमें कह रहे हैं कि कीव के जितने बच्चे हैं वो ट्रेन से निकल जाएं. बुरे हालात में हमें गाइड करने की बजाय ये लोग हमारे कॉल कट कर रहे हैं.

लड़की आगे कह रही है कि दूसरे सभी देशों की सरकारों ने यूक्रेन में फंसे अपने लोगों को निकाल लिया है लेकिन भारत सरकार हमारे लिए कुछ भी नहीं कर रही है.

वहीं भारतीय मीडिया पर भी सवाल दागते हुए यह लड़की कह रही है कि जितने भी भारतीय हमें सुन रहे हैं और देख रहे हैं,

उनसे यह गुजारिश है कि भारतीय मीडिया की बात पर भरोसा मत किजिए. भारत सरकार हमारी कोई मदद नहीं कर रही है.

लड़की ने सभी भारतीयों से आग्रह किया है कि आप लोग भारत में प्रोटेस्ट करना शुरु कीजिए. सरकार पर दबाव बनाइए.

यहां पर 20 से 30 हजार मेडिकल स्टूडेंट बच्चे फंसे हुए हैं. हो सकता है कि आपके विरोध के बाहर वो बाहर निकल जाएंगे.

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने यह वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि “सही समय पर सही फैसला न लिए जाने की वजह से 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्ध भूमि में फंसे हुए हैं.

वरुण ने कहा है कि ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं है बल्कि हमारा दायित्व है. हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here