‘बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ’ की मुहीम अब बदलकर बीजेपी से बेटी बचाव होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंची गोवा की महिला कांग्रेस सचिव को बीजेपी नेता सुभाष शिरोडकर के समर्थको ने  गैंगरेप करवाने की धमकी दी है।

इस मामले में कांग्रेस नेत्री ने शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल कांग्रेस नेत्री ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मुझे एक अनजान नंबर से कॉल आई कि मैं न तो बीजेपी शिरोडकर के विधानसभा क्षेत्र में जाऊ और न ही उनके खिलाफ प्रचार करू।

जिस देश में किसान, नौजवान, महिलाएँ सब परेशान हों वहाँ 59 मिनट में लोन त्रासदी लगता है : पुण्य प्रसून बाजपेयी

दीया शेटकर ने कहा कि एक को प्रताड़ित करने के लिए शिरोडकर के समर्थक इतना गिर गए कि उन्होंने मुझे गैंगरेप करने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि मैंने पणजी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर दी है, उन्होंने ये भी कहा कि आज एक महिला को सम्मान देने के बजाय धमकियाँ दी जा रही है जोकि शर्मनाक है।

बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के नेता प्रदेश में प्रचार करने पहुंचे हुए है।

मगर खुद की आलोचना किये जाने या फिर खिलाफ प्रचार होने से धमकी देने कितना लोकतांत्रिक है ये तो सिर्फ बीजेपी ही बता सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here