शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के गाने बेशर्म रंग पर जारी विवाद के बीच योग गुरू बाबा रामदेव का एक कार्टून वायरल हो रहा है। जिसको लेकर दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस कार्टून में भगवा लंगोट पहने बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आलिंगन करते दिखाया गया है। इस कार्टून पर हंगामा खड़ा हो गया है।

उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कथित तौर पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया।

आरोप है कि अश्लील पोस्टर बनाकर योग गुरु रामदेव की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पतंजलि योगपीठ के लीगल सेल ने शिकायत दर्ज करवायी है। शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ यहां कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है।

कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

केस दर्ज होने के बाद कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना पक्ष रखा। हेमंत मालवीय ने लिखा- मैं भागूंगा नहीं, भाग कर जाऊंगा भी कहां? और बाबा की तरह तो कतई नहीं भाग नहीं सकता।

साथ उन्होंने आगे लिखा कि मुझे देश की महान क़ानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। अपने पोस्ट में हेमंत मालवीय ने गांधी और भगत सिंह का ज़िक्र भी किया, साथ ही अदालत से न्याय की उम्मीद जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here