भारत में जिस गति से कोरोना पीड़ितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इस वक्त पीक पर पहुंची है।

कोरोना संक्रमण को लेकर हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक अपडेट जारी किया है।

जिसमें कहा गया है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे कई संभावित वजह हो सकती हैं। जिसमें धार्मिक और पॉलीटिकल कार्यक्रमों में भारी भीड़ जुटना एक कारण माना जा रहा है।

भारत में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करना केंद्र सरकार के साथ-साथ अब राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल उन्होंने फैसला लिया है कि राज्य में निर्माणाधीन नए राज्य भवन, नए सीएम हाउस, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के बंगले, नए सर्किट हाउस समेत सभी तरह के निर्माण कार्यों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नए विधानसभा भवन के निर्माण के लिए जारी की गई लगभग 245 करोड की निविदा को भी निरस्त कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान इन सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाती है।

इस मामले में उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी को शेयर किया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि और दूसरी तरफ narendra modi जी का हवाई महल Central Vista प्रोजेक्ट है।

आपको बता दें कि मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कांग्रेस के कई नेता मोदी सरकार को घेर चुके हैं। खासतौर पर राहुल गांधी ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट पर पैसे खर्च करने की जगह फ़िलहाल लोगों पर लगाए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here