nagpur election
Nagpur Election

बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गढ़ नागपुर में जिला परिषद् चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। बता दें की नागपुर के धापेवाड़ा में हुए जिला परिषद के चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस ने करारी हार का मुँह दिखलाया है। इस चुनाव में कांग्रेस 31 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

दरअसल ऐसा कहा जाता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गांव धपेवाड़ा नागपुर में ही पड़ता है। गडकरी के वजह से इस इलाके में बीजेपी की मजबूत पकड़ है। लेकिन इस जिला परिषद चुनाव में धपवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे को जीत मिली है। जहां कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे को 9,444 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी मोमकुवर को महज 5,501 वोट ही मिल पाया।

बता दें की नागपुर में आरएसएस का भी मुख्यालय है। जहाँ बीजेपी कईं सालों से वहां हर स्तर की चुनाव जीतते आयी है। वहीं जिला परिषद की धापेवाड़ा सीट तीन बार से बीजेपी के ही कब्जे में थी। लेकिन इस बार नागपुर की जनता ने कांग्रेस को चुनकर बीजेपी और आरएसएस को करारी हार का सामना करवाया है।

कांग्रेस का दावा- NSUI छात्रों पर हमला करने वाला अमित शाह का है करीबी, तस्वीर की शेयर

नागपुर जिला परिषद में कुल 58 सीटें हैं। जहां इस चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डाले गए थे। बुधवार को आये चुनावी परिणाम में बीजेपी को बड़ी हार मिली है। वहीं पिछले साल अक्टूबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को अपना सत्ता वहां से गंवानी पड़ी है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनने के बाद यह हार भारतीय जनता पार्टी और आरएएस के लिए महाराष्ट्र में बहुत बड़ा झटका जैसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here