देश में बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के निशाने पर लगातार बनी हुई है। बीते कई दिनों से देश में कोरोना महामारी के बाद दूसरे नंबर पर बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों का मुद्दा चर्चा में है।

भारत की जनता सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही इस महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। लेकिन भाजपा ने इस मुद्दे पर अजीबोगरीब बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं किया है।

इसी बीच कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर द्वारा किए गए ट्वीट पर चुटकी ली है।

दरअसल अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा है कि “जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे.. मैं कितनी बार लुटा हूँ ‘ज़िंदगी’ हिसाब तो दे”

अनुपम खेर द्वारा किए गए ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि “आजकल रोज पेट्रोल पंप जा रहे हैं क्या?”

गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भारतीय जनता पार्टी के समर्थक माने जाते हैं और उनकी पत्नी किरण खेर भाजपा के नेता भी हैं।

केंद्र में यूपीए की सरकार के दौरान अनुपम खेर भी उन कलाकारों में से एक थे। जिन्होंने मनमोहन सिंह सरकार को देश में महंगाई बढ़ाने के नाम पर भाजपा नेताओं के साथ कई बार घेरा था।

जबकि उस वक्त पेट्रोल की कीमत 60 से लेकर 70 रुपए प्रति लीटर के बीच थी और आज ये कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है।

अनुपम खेर मोदी सरकार के हर फैसले का समर्थन करते रहे हैं। अब जब देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई हर रिकॉर्ड तोड़ रही है।

ऐसे में भी अनुपम खेर चुप्पी साधे हुए हैं। जिसपर अब कांग्रेस नेताओं द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

इससे पहले एनआरसी, सीएए और कृषि कानूनों के मुद्दे पर भी अनुपम खेर ने कुछ नहीं कहा। पंजाब में कृषि कानूनों के मामले में अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर का भी काफी विरोध हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here