अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया। दरअसल पंजाब में बीते काफी वक्त से सियासी उठापटक चल रही थी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी गई है।

कल पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्राइवेट प्लेन से दिल्ली पहुंचे हैं।

जिस पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल किए खड़े किए जा रहे हैं। इस मामले में भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा तीखी टिप्पणियां की जा रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर 16 सीटर चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल 4 लोगों के लिए किए जाने के मामले में विपक्षी दलों द्वारा तरह तरह की टिप्पणियां की जा रही थी।

यहां तक कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विपक्षी दलों द्वारा की जा रही इन प्रतिक्रियाओं पर अब कांग्रेस की महिला नेता सदफ जफर ने पलटवार किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्राइवेट प्लेन में कांग्रेस पार्टी के एक दलित मुख्यमंत्री नहीं बैठ सकते हैं, लेकिन अडानी(9000 करोड़ ड्रग्स वाला) के प्लेन में फ़क़ीर मोदी जी बैठ सकते हैं।

अपने लिए कोरोना काल में अमरीका के राष्ट्रपति की देखादेखी 8400 करोड़ का B777 एयरक्राफ्ट ख़रीद सकते हैं। वाह रे दोमुँही राजनीति

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार उद्योगपतियों के प्राइवेट जेट में सफर कर चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने हजारों करोड रुपए खर्च कर एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट भी खरीदा है।

बता दें, मोदी सरकार के चंद करीबी पूंजीपतियों में से एक गौतम अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर हाल ही में कई हजार करोड़ों के ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। जिसपर सरकार ने चुप्पी साधी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here