बीते साल मोदी सरकार द्वारा लाए के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को एक बार फिर से बदनाम करने की कोशिश की गई है।

दरअसल दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हालात काफी गंभीर बन चुके हैं। राजधानी के ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी आ गई है। जिसके चलते कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है।

इसी बीच खबर सामने आई है कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ऑक्सीजन के टैंकर राजधानी में देर से पहुंच रहे हैं।

दरअसल यह आरोप भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा लगाया गया है। जिनका कहना है कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में देरी किसानों द्वारा लगाए गए सड़क जाम की वजह से हुई है।

इसके विपरीत आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली में ऑक्सीजन लाने वाले ड्राइवर की एक वीडियो शेयर की है।

जिसमें ड्राइवर यह कह रहा है कि किसानों द्वारा ऑक्सीजन के टैंकर को बिल्कुल भी नहीं रोका गया। किसानों के कारण उन्हें ऑक्सीजन लाने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

इस वीडियो को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लिखा है कि “भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिये कितना झूठ बोलेगी?

सुनिये ये विडियो किसानों ने किसी भी ऑक्सीजन गाड़ी को नही रोका। शर्मनाक है ऐसी त्रासदी में भी भाजपाई अपनी घटिया राजनीति से बाज़ नही आ रहे।”

इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किसान आंदोलनकारियों पर भाजपा नेता द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताया है।

उन्होंने कहा है कि सभी हाईवे पूरी तरह से खुले हुए हैं। यहां से ऑक्सीजन की पूरी आपूर्ति हो रही है।

यह समझ में नहीं आ रहा है कि गैस कंपनियों ने किसके कहने पर ऐसे आरोप लगाए हैं कि किसान आंदोलन की वजह से ऑक्सिजन की आपूर्ति में देरी हो रही है।

किसान संगठनों द्वारा किसी भी आवश्यक आपूर्ति को रोका नहीं जा रहा है। यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान है कि देश में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तो यही बहाना लगा दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here