असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा आये दिन अपने विवादित बोल के लिए चर्चा में रहते हैं। पिछले सप्ताह ‘मियां मुसलमान’ पर दिए बयान को लेकर असम के सीएम पर गुवाहाटी में FIR हो चुकी है।

असम में मियां समुदाय को महंगाई से जोड़कर एक विवादित बयान के मामले में सीएम के खिलाफ केस दर्ज़ हुआ है।

दरअसल पिछले दिनों हेमंत बिस्वा सरमा ने असम में बढ़ते हरी सब्जी की महंगाई के लिए मियां यानी मुस्लिम समाज के व्यापारियों को वजह बताया था। जिसके बाद असम के सीएम के खिलाफ दो जगह केस दर्ज़ हुआ है।

असम से राज्यसभा सांसद अजीत कुमार भुइयां ने गुवाहाटी दिसपुर थाने और असोम संख्यालघु संग्राम परिषद् नामक संगठन ने नौगाव सदर थाने में मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करवाया है।

सांसद भुइया ने मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत कर कहा कि- “भाजपा असम के सीएम हमेशा समाज में नफरत फैलाने के नियत से एक ख़ास समुदाय को टारगेट कर उनके खिलाफ विवादित बयान देते हैं।”

वहीं असोम संख़्यालाघु संग्राम परिषद् ने कहा- “मुख्यमंत्री ने अपनी टिप्पणी में ‘मियां-असमिया’ शब्द का प्रयोग कर असम में सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश की है। जिसे कहीं से भी माफ़ नहीं किया जा सकता है।”

दरअसल देश में बढ़ती सब्जियों की महंगाई को लेकर पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने एक विवादित बयान दिया था।

CM सरमा ने असम में टमाटर और महंगी हरी सब्जियों के लिए वहां के मियां यानी मुस्लिम समाज के व्यापारियों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here