लोकसभा चुनाव सर पर है और बीजेपी को झटके पे झटका लग रहा है। हालिया महागठबंधन के बाद अब उसे एक और झटका दिया है, 23 साल अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे दिग्गज और कद्दावर नेता गेगांग अपांग ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है।

उन्होंने न सिर्फ़ बीजेपी से इस्तीफ़ा दिया बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह की नई बीजेपी पर ढेरों सवाल भी उठाएँ।

अपने इस्तीफ़े में सबसे बड़ा इल्ज़ाम जो उन्होंने बीजेपी पर लगाया है वो ये है कि- पार्टी अब सत्ता तलाशने का मंच बन चुकी हैयानी उसका मक़सद हर हाल में बस सत्ता को पाना है।

बीजेपी अब वो पार्टी नहीं रही जो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलती थी। भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों का अनुसरण नहीं करती है।

इस्तीफ़े में पार्टी पर गंभीर इल्ज़ाम लगाते हुए उन्होंने लिखा कि-

  • 2014 में सूबे में जनादेश न मिलने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए हर गंदी चाल चली। सुप्रीम कोर्ट के विरोध के बावजूद राज्य में बीजेपी की सरकर बनाई गई
  • बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए नैतिकता का कोई ख़्याल नहीं रखा
  • पार्टी अब ऐसे नेतृत्व (अमित शाह के) में है, जो लोकतांत्रिक फ़ैसले लेने की प्रक्रिया को पसंद नहीं करती

राजनीति के धुरंधर हैं अपांग, बीजेपी को होगा नुक़सान-

अपांग 23 साल अरूणाचल के सीएम और 7 बार विधायक रह चुके हैं। वो कितने क़द वाले नेता हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने सियासी करियर में पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी, पूर्व पीएम राजीव गाँधी, पूर्व पीएम एचडी दैवगौड़ा, पूर्व पीएम चंद्रशेखर, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ काम किया है।… ऐसी शख़्सियत का पार्टी को अलविदा कहना यक़ीनन बीजेपी के लिए नुक़सानदेह साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here