इस बार का लोकसभा चुनाव शर्मनाक बयानों के चलते याद रखा जायेगा। सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी नेताओं के पलटवार में जो कुछ भी अबतक सामने आया। उसे देख ये तो नहीं कहा जा सकता है की इस चुनाव में चर्चा कहीं भी विकास की हुई है। बल्कि हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद पर अधिक चर्चा हुई है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जो टेढ़ी नज़रों से प्रधानमंत्री पद के तरफ देख रहें है। उन्होंने भी कुछ ऐसा ही महसूस किया है। गडकरी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव सिर्फ़ विकास के एजेंडे पर होना चाहिए था लेकिन ये चुनाव जाति धर्म और संप्रदाय की तरफ मुड़ गया।

अगर BJP को 230 से कम सीटें मिलती है तो मोदी नहीं ‘गडकरी’ बन सकते हैं नए प्रधानमंत्री : स्वामी

गडकरी इसलिए भी ऐसा कह रहें है क्योंकि खुद पीएम मोदी ने अपने आप को पिछले चुनाव में पिछड़ा बताया था इस बार वो चुनाव में खुद को अति पिछड़ा जाति से बताया। जिसकी विपक्षी दलों ने जमकर आलोचना भी की।

हालाकिं उन्होंने ये भी दावा किया की बीजेपी को बहुमत मिलेगा। गडकरी ने कहा कि भाजपा इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें जीतेगी और नरेन्द्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

BJP का सबसे बड़ा घोटाला! PMO समेत हरियाणा सरकार पर है आरोप, गडकरी-खट्टर जा सकते हैं जेल

सड़क निर्माण, जलमार्ग, कृषि सहित मोदी सरकार द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में विकास का एजेंडा ही हमारा एजेंडा होगा। उसी के नाम पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि देश ‘सुपर इकोनॉमिक पावर’ बने’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here