भारतीय वायु सेना का AN-32 विमान पिछले चार दिनों से लापता है. उस विमान में 13 लोग सवार थे जिसमें 8 क्रू मेंबर्स और 5 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उन लोगों के बारे में भी अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. AN-32 विमान के साथ 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में आखिरी बार संपर्क स्थापित किया गया था.

लापता विमान और उसमें सवार 13 लोगों की खोज में आर्मी, ITBP , भारतीय नौसेना के विमान के साथ-साथ ISRO की सैटेलाइट्स भी लगी हैं. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब भी इसमें कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

AN-32 विमान में सवार पायलट आशीष तंवर के परिवार ने सरकार से मदद मांगी है. उनकी माँ का कहना है कि, “मुझे अपना बच्चा चाहिए. करीब 4 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है. मैं MHA से निवेदन करती हूँ की वो इस मामले की जाँच करे.” 

आपको बता दें की भारतीय वायु सेना के AN -32 विमान ने 3 जून को असम के जोरहाट से 12 : 25 बजे के करीब उड़ान भरी थी. उसको 1:30 बजे पर अरुणाचल प्रदेश के मेचूका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर लैंड करना था. लेकिन विमान से 1 बजे  ही संपर्क खो दिया गया और वो रडार से गायब हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here