केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लगभग 7 महीने पूरे हो चुके हैं।

भयंकर गर्मी और सर्दी के मौसम में किसान टेंट लगाकर आंदोलन कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

इसमें नजर आ रहा है कि वह अपने केबिन में बिछे गद्दे पर सो रहे हैं और वहां पर एयर कंडीशनर चल रहा है।

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट चुके हैं। कुछ जहां हमेशा की तरह किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कुछ किसानों के पक्ष में है।

इस मामले में एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अभिनव पांडे ने भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा- “एक किसान AC में क्या सो गया। कुपित मानसिकताएं कुलांचे मारने लग गई। उसकी AC से पीड़ा है। तो रुकिए और पीड़ादायक तथ्य बताता हूं।

करीब 200 सांसदों ने खुद को किसान बताया है। यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह भी खुद को किसान कहते हैं। ये वाले किसान सिर्फ AC में नहीं रहते, चार्टेड से भी चलते हैं।”

इस ट्वीट से पत्रकार अभिनव पांडे का आशय है कि अगर देश के गृहमंत्री अमित शाह चार्टर्ड प्लेन से चल सकते हैं और एसी वाले कमरों में रह सकते हैं। तो एक असली किसान क्यों नहीं।

दरअसल अपने ट्वीट में पत्रकार अभिनव पांडे ने गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपना प्रोफेशन किसान बताया हुआ है।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को शेयर करते हुए के अन्य पत्रकारों ने भी राकेश टिकैत का पक्ष लिया है।

इन पत्रकारों का कहना है कि किसान का काम तो भूखा और गरीब रहना है। वे एसी में कैसे सो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here