बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों तरफ से एक के बाद एक ने बयान जारी किए जा रहे हैं। मुंबई की तुलना पीओके से करने के बाद शुरू हुए इस विवाद में अब राष्ट्रीय महिला आयोग की एंट्री हो गई है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक द्वारा कंगना रनौत को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने महाराष्ट्र के डीजीपी से शिवसेना नेता को गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

रेखा शर्मा का कहना है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को धमकी देते हुए कहा था, कि अगर वे मुंबई आती हैं, तो वे उनके हाथ पैर तोड़ देंगे। उनके साथ मारपीट की जायेगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कंगना रनौत की पक्षधारी की है। उन्होंने बताया कि कंगना के किसी भी ट्वीट से यह नहीं लगता कि उन्होंने किसी नेता को धमकी दी हो।

इस मामले में एनडीटीवी के पत्रकार संकेत उपाध्याय ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं पर भी कुछ बोल दीजिए, मैडम। क्या यह खबरें उतनी बड़ी नहीं या फिर गिरफ्तार करने के लायक नहीं है।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से लगातार रेप और हत्या की घटनाओं ने योगी सरकार के शासन पर सवाल खड़े किए हैं। लेकिन इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जबकि महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 20 दिनों के अंदर तीन दिल दहला देने वाली रेप और हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी सरकार के रामराज में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here