कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने एक महिला से बदसलूकी की और उसके पुलिस के सामने धमकाया और पुलिस से उसे हिरासत में लेने को कहा. महिला से बदसलूकी करते हुए बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है.

महिला भारी बारिश के बाद बेंगलुरु के वरथुर इलाके से जुड़ी परेशानिया लेकर विधायक के पास अपना शिकायतपत्र लेकर पहुंची थी.

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली महिला को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं शिकायत लेकर पहुंची महिला को ही पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. महिला के खिलाफ़ सरकारी कामकाज में दखंदाज़ी का मामला दर्ज किया गया है.

अपनी शिकायत लेकर बीजेपी विधायक के पास पहुंची महिला से अरविंद लिंबावली कागज़ लेते हैं और उसे फाड़ देते हैं.

उसके बाद पुलिस को आदेश देते हैं कि महिला को हिरासत में ले लो. दरअसल भारी बारिश के बाद हुए जल भराव को देखने के लिए बीजेपी विधायक पहुंचे थे.

महिला का आरोप है कि उनके मकान की बाउंड्री बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने तोड़ दिया जबकि उनका निर्माण कानूनी था. इसी बात की शिकायत लेकर वो विधायक के पास पहुंची थी.

वीडियो क्लिप में विधायक लिंबावली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे पुलिस से महिला को ले जाने के लिए कहते हैं। इसके बाद महिला कहती है कि सर, यह सरकारी जमीन नहीं है। मैं सम्मान के साथ बात कर रही हूं।

आप एक महिला से बात कर रहे हैं। आप भी मेरी विधायक हैं। इसके बाद विधायक कहते हैं कि आप सम्मान चाहते हैं? आपने जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसके ऊपर आप सम्मान चाहते हैं?”

विधायक ने कहा कि मुझे एक अलग भाषा का इस्तेमाल करना होगा।” जब शिकायतकर्ता ने जोर देकर कहा कि वह जमीन नहीं छोड़ेगी, तो विधायक ने उसे जेल भेजने की बात कही।

वहीं इस मामले में पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्विटर पर लिखा- “हर राज्य में श्रीकांत त्यागी है”

बता दें कि इससे पहले विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी पुलिस से बदसलूकी के मामले में चर्चा में रहीं थीं। जून में विधायक की बेटी ने बेंगलुरु में पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया था और उन्हें गालियां दी थी।

विधायक की बेटी ने एक पत्रकार पर भी हमला किया था, जो पूरी घटना को शूट करने की कोशिश कर रहा था। बाद में विधायक की बेटी और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here