दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वा सरमा के बीच ट्वीटर वार जारी है. स्कूल शिक्षा को लेकर असम और दिल्ली के सीएम ट्वीटर पर एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर हिमंत बिस्वा ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रिय अरविंद केजरीवाल जी, हमेशा की तरह आपने बिना किसी होमवर्क के कुछ टिप्पणी की. शिक्षामंत्री के रूप में तब से अब तक कृपया ध्यान दें,

असम सरकार ने 8610 नए स्कूलों की स्थापना की है. दिल्ली सरकार ने पिछले 7 वर्षों में कितने स्कूलों की स्थापना की है.”

शुक्रवार को इसका जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा “अरे, लगता है आप बुरा मान गए, मेरा मक़सद आपकी कमियां निकालने का नहीं था. हम सब एक देश हैं. हमें एक दूसरे से सीखना है, तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा. मैं आता हूं ना असम, बताइए कब आऊँ?

आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना. आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूं.”

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब असम में रिजल्ट खराब आने पर 34 स्कूलों को बंद किए जाने की एक खबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम सरकार को शिक्षा में सुधार की सलाह दी. और ट्वीट करते हुए कहा-

“स्कूल बंद करना समाधान नहीं है. हमें तो अभी पूरे देश में ढेरों नए स्कूल खोलने की ज़रूरत है. स्कूल बंद करने की बजाय स्कूल को सुधार कर पढ़ाई ठीक कीजिए.”

असम में परीक्षा परिणाम खराब आने पर 34 स्कूलों में तालाबंदी करने के राज्य सरकार के कथित फैसले को लेकर आई एक खबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था जिसके बाद दोनों तरफ़ से ट्वीटर वार शुरु हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here