गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने हमारे उम्मीदवार का पहले अपहरण कराया फिर दबाब डालकर उनका नामांकन वापस कराया।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि ये लोकतंत्र में हो क्या रहा है? जब अपहरण ही करना है तो चुनाव के नाम पर ये ढकोसला क्यों हो रहा है?

बता दें कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने सूरत पूर्व से अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि “भाजपा के गुंडों ने हमारी पार्टी के सूरत पूर्व से उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण भी कराया है। भाजपा गुजरात चुनाव में डर गयी है वह सूरत पूर्व की सीट हार रहे हैं, इसलिए ऐसे हत्कंडे अपना रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा- गुजरात पुलिस के 500 पुलिसकर्मी कंचन जरीवाला को घेरकर रिटर्निंग ऑफिसर (RO) लेकर आये और भाजपा ने कंचन जरीवाला पर दवाब डाला जिसके कारण उन्होंने अपना नामांकन वापस लिया।”

सिसोदिया नेे भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से ही लापता है। वह रिटर्निंग ऑफिसर(RO) ऑफिस अपने नामांकन की जांच करने गए थे, नामांकन पत्र की जांच कराकर जैसे ही वह कार्यालय से बाहर आए, भाजपा के गुंडे उन्हें उठाकर ले गए अब हमे पता नहीं है कि वह कहाँ गायब हैं।

आखरी बार उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर(RO) के ऑफिस देखा गया था। पहले उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की गई, बाद में उनका नामांकन वापस लेने का दवाब डाला गया।

मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले, यह केवल एक उम्मीदवार के अपहरण की बात नहीं है। यह लोकतंत्र का भी अपहरण है, अगर ऐसा ही होना है तो चुनाव का ढकोसला क्यों हो रहा है।

जिसके बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली चुनाव आयोग पुहंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here