बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ किसानों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। अब किसानों के इस गुस्से का सामना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करना पड़ा।

किसानों ने करनाल ज़िले के कैमला गांव में सीएम की महापंचायत का विरोध किया। जिसके चलते सीएम खट्टर को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

दरअसल, कैमला गांव में बीजेपी की तरफ़ से किसान महापंचायत रैली बुलाई गई थी। इस रैली को सीएम खट्टर संबोधित करना था। लेकिन बीजेपी की इस रैली से पहले ही वहां हज़ारों की तादाद में किसान इकट्ठा हो गए। यह किसान बीजेपी की रैली का विरोध कर रहे थे।

किसानों के विरोध को दिखते हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस ने किसानों पर ठंडे पानी की बौछार भी की। लेकिन आसू गैस के गोले और पानी की बौछार किसानों के हौसले को तोड़ने में नाकाम रही।

किसानों ने पुलिस का डट कर सामना किया और तमाम सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज किया।

किसानों ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि वो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं होने देंगे। किसानों ने कैमला गांव सहित इलाके के कई गांवों में सीएम की एंट्री बैन के पोस्टर भी लगाए थे। किसानों के इसी विरोध को देखते हुए कार्यक्रम से पहले कैमला गांव में सुरक्षा के पुख़्ता इंतेज़ाम किए गए थे।

अमर उजाला में छपी ख़बर के मुताबिक़, कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान एडीजीपी अकील अहमद को सौंपी गई थी।

एडीजीपी व आईजी करनाल भारती अरोड़ा के अलावा यहां सुरक्षा व्यवस्था में पांच पुलिस अधीक्षक, 19 डीएसपी और 2200 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

इसमें इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक 750 पुलिसकर्मी करनाल जिले के थे, शेष पानीपत, नूंह, रोहतक, हिसार, यमुनानगर से बुलाए गए थे।

सभी को हिदायत दी गई थी कि आंदोलनकारियों को कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंचने देना है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए कई चक्र का सुरक्षा घेरा तैयार किया था लेकिन किसानों की रणनीति पुलिस के प्लान पर भारी पड़ गई।

2200 से अधिक पुलिसकर्मी भी आक्रोशित किसानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से नहीं रोक पाए। किसानों ने देश का तिरंगा झंडा और भाकियू का झंडा लेकर कूच किया तो सभी सुरक्षा चक्र ध्वस्त होते चले गए और 1.37 बजे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में सफल हो गए। किसानों के इस आक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सीएम खट्टर को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here