
महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में पिछले दिनों एनसीपी नेता अजीत पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी शिंदे सरकार में शामिल हो गए।
अब खबर आ रही है बीजेपी नेता पंकजा मुंडे भी भाजपा से नाराज़ चल रही हैं। और उन्होंने पार्टी के कामों से दो महीने की छुट्टी ले ली है।
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले शिवसेना में शिंदे गुट और फिर एनसीपी में अजीत पवार और समर्थक विधायकों का भाजपा सरकार में शामिल होना दर्शाता है कि महाराष्ट्र की राजनीति में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है। अब भाजपा नेत्री और पूर्व सांसद पंकजा मुंडे का कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रही है।
पंकजा मुंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “एनसीपी से अजीत पवार गुट का भाजपा शिंदे गठबंधन सरकार में शामिल होना भाजपा पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। राज्य में भाजपा के कई विधायक हैं, जो असंतुष्ट हैं पर वे लोग बोलने से डर रहे हैं।”
पंकजा ने आगे कहा – मुझे पार्टी के सभी जरुरी कार्यक्रमों में बुलाया नहीं जा रहा है। मुझे इग्नोर किया जा रहा है। जिसके वजह से मै मानसिक और शारीरिक तौर पर थक गयी हूँ।”
भाजपा नेत्री पंकजा मुंडे ने कांग्रेस ज्वाइन करने वाली बात पर कहा कि वो अभी किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं करने जा रही हैं। लेकिन हाँ पार्टी द्वारा उन्हें इग्नोर जरूर किया जा रहा है।जिसकी वजह से वो दो महीने की छुट्टी ले रही हैं।