ओलिम्पिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील कर गृह राज्य में शांति बहाली की मदद मांगी।

उन्होंने एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा -‘मेरे घर मणिपुर को चलने से बचा लीजिये।”

मणिपुर में लगभग तीन महीने से जारी हिंसा में वहां के हालात बद से बदत्तर हो चुके हैं। आम जन जीवन बुरी तरह तबाह हो चुका है। मणिपुर वही राज्य है जहां से कई खिलाड़ी देश के लिए अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतकर लाते हैं। और देश उनपर गर्व करता है।

लेकिन अभी उन खिलाडियों के घर जल रहे हैं, और बाकी देश सो रहा है। मणिपुर की वेटलिफ़्टर खिलाड़ी मीराबाई चानू ने जल रहे अपने गृहराज्य में शान्ति के लिए देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मदद मांगी है।

मीराबाई चानू ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि- “मणिपुर में जातीय संघर्ष से पनपे हिंसा के कारण कई खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविरों में नहीं जा पा रहे हैं। और सबसे जरूरी वहां के बच्चें स्कूल कॉलेज नहीं जा रहे। बच्चों की पढाई काफी हद तक मणिपुर में जारी हिंसा के चपेट में आ चुकी है।”

चानू ने आगे कहा- “बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें गवाई हैं। कई लोगों के घर जला दिए गए, मेरा घर मणिपुर में ही है। मैं अभी अपने घर पर नहीं हूँ। लेकिन वहां की हालात से रोज़ रूबरू होती हूँ।”

मीराबाई चानू अभी अमेरिका में विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। और वहीं से उन्होंने देश पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मणिपुर में शांति बहाली के लिए मदद मांगी हैं।

चानू के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पीएम मोदी पर हमलवार है। क्यूंकि पीएम मोदी अभी तक मणिपुर के हालात पर एक शब्द तक नहीं बोले है। जिसको लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा और पीएम मोदी की आलोचनाएँ हो रही है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का अपील वाला विडिओ शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है- “निश्चित रूप से अब लगता है, शायद पीएम मोदी मणिपुर के हालात पर कुछ बोलेंगे।”

मणिपुर में जारी हिंसा में अब तक वहां 150 ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। लगभग 5000 के करीब लोग घायल हैं और 50,000 से ज्यादा लोग अपना घर बार छोड़कर विस्थापित हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here