दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव के बीच चल रहे किसान आंदोलन की छवि एक बार फिर से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

बीते दिनों भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने यह आरोप लगाया था कि किसानों ने राजधानी में आ रहे ऑक्सीजन के टैंकरों को रोकने की कोशिश की थी।

जिसे ऑक्सीजन टैंकर चलाने वाले ड्राइवर ने पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि किसानों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। बल्कि उनकी मदद की थी।

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए किसान नेताओं पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इफ्तार पार्टी में कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं।

इस मामले में कांग्रेस नेता नगमा ने भाजपा की सरकार को घेरा है। उन्होंने टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि “दिल्ली बॉर्डर पर किसानों द्वारा की गई इफ्तार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

लेकिन पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री और भाजपा द्वारा की जा रही रैलियों में लोग बिना मास्क के भारी तादाद में इकट्ठे हो रहे हैं। जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल में 450 फ़ीसदी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं।”

 

इस ट्वीट में एक तस्वीर भी शेयर की गई है जो कि गृह मंत्री अमित शाह की एक रोड शो की है।

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह से गृह मंत्री अमित शाह खुद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ना तो उन्होंने खुद मास्क कर पहना हुआ है और ना ही वहां पर मौजूद लोगों ने।

आपको बता दे कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों द्वारा की गई इफ्तार पार्टी पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा धरना स्थल पर 50 लोगों की अनुमति दी गई है।

ऐसे में यहां पर सिर्फ 22 से 35 लोग ही बैठे हुए हैं। जो कि एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए हैं।

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्टार का वीडियो 15 अप्रैल का है। जिसे किसान संगठन की तरफ से ही जारी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here