केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर विपक्षी दलों द्वारा कई बार आरोप लगाए जा चुके हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार अस्थिर करने की कोशिश की जाती है।

खास तौर पर महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और ठाकरे सरकार में इस मुद्दे पर तनातनी चल रही है।

इस कड़ी में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर से केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।

शरद पवार ने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस और शिवसेना हो या फिर एनसीपी हमारे सभी सहयोगियों को विभिन्न सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर परेशान किया जा रहा है।

मैं मोदी सरकार से यह कहना चाहता हूं कि आप कितने भी छापे मार लो, कितनी भी गिरफ्तारी कर लो। हम आम लोगों को साथ लेकर महाराष्ट्र राज्य में आपको कभी भी नहीं आने देंगे।

महाराष्ट्र में भाजपा को 100 फीसदी हार का सामना करना पड़ पड़ेगा। अनिल देशमुख को जेल में डाला गया है। उनके हर दिन और हर घंटे की कीमत आज नहीं तो कल जरूर वसूल की जाएगी।

शरद पवार ने अनिल देशमुख का समर्थन करते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने उन पर आरोप लगाए थे, उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

वह कहां पर गायब है, पता नहीं? सम्मन जारी किए गए हैं लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा।

हमारे नेता अनिल देशमुख आज जेल के अंदर है। इसकी वजह यह है कि कुछ लोगों ने जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना अपना धंधा बना लिया है।

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि कुछ लोग अस्वस्थ हैं।

क्योंकि उनके हाथ से सत्ता चली गई है। हर रोज केंद्र सरकार को लिस्ट भेजी जाती है और सत्तारूढ़ सरकार के नेताओं पर जांच की मांग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here