कर्नाटक के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी पर बवाल मचा हुआ है। उत्तराखंड में वरिष्ठ भाजपा नेता ने ही यह बात कह दी है।

दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह राज्य में फैली कमीशनखोरी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी सरकार उत्तराखंड में है लेकिन मुझे ये कहने में कोई हर्ज नहीं है कि उत्तराखंड में कोई काम बिना कमीशनखोरी के नहीं होता है।

जबकि जब हमलोग उत्तर प्रदेश से अलग हुए थे तो जीरो पॉलिसी पर काम करना चाहिए थे लेकिन कमीशनखोरी लगातार बढ़ ही रही है। अब कोई काम कमीशन के बिना नहीं होता।

पूर्व मुख्यमंत्री के इस वीडियो पर काफी हंगामा मच गया है।

इसपर भाजपा सरकार बैकफुट पर है। इससे पहले कर्नाटक में ये मुद्दा बन चुका है।

कर्नाटक में तमाम सबूत भी सामने आ चुके हैं जिसपर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है।

अभी हाल मेंं कांग्रेस ने PAYCM के पोस्टर भी लगवा दिए थे जिसपर काफी हंगामा मचा था। अब उत्तराखंड में भी सवाल उठना लाजिमी है।

आपको बता दें कि, भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री लगातार विपक्ष पर हमला करते रहते हैं तमाम विपक्षी दलों पर सवाल उठाते रहते हैं जबकि उन्ही के दल के नेता आज सवाल उठा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here