उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कई नई परियोजनाओं का ऐलान कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया है।

बताया जाता है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 36 महीनों के अंदर पूरा किया जाएगा। जो कि आधुनिक सेवाओं से लैस होगा। यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है।

वहीँ देश का ये पहला सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने वाला है। भाजपा का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट 25 साल पुराना सपना है। जिसे मोदी सरकार पूरा करने जा रही है।

इस मामले में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जेवर में 35000 करोड़ में एयरपोर्ट बनेगा। अडानी को 500 करोड़ में बेच दिया जाएगा। PM मोदी के 24 घंटे काम का परिणाम। देश रसातल में, अडानी नंबर वन!

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव के इस ट्वीट से आशय है कि हाल ही में मोदी सरकार ने निजीकरण के नाम पर देश के कई सरकारी कंपनियों और संपत्तियों को बेचने का काम किया है।

मोदी सरकार के करीबी पूंजीपति गौतम अडानी को देश के कई एयरपोर्ट बेचे जा चुके हैं। जिसके लिए मोदी सरकार का विपक्षी दलों द्वारा कड़ा विरोध नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास का ठेका यूरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल को दिया गया है।

इस एयरपोर्ट को कुल चार चरणों में बनाया जाएगा। जोकि साल 2024 में बनकर तैयार होने का दावा किया जा रहा है।

यानी कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी एवं विकास परियोजना को आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भुनाने वाली है।

इस मामले में कई विपक्षी नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले विकास परियोजनाओं के नाम पर भारतीय जनता पार्टी फिर से देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here