देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता खुलकर हिंदू मुसलमान पर उतर आए हैं.

चुनाव पूर्व अलग अलग सर्वेक्षणों में उत्तराखंड में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की हालत बेहद खस्ता बताई जा रही है.

ऐसे में भाजपा ने दूसरे राज्यों की तरह ही यहां भी हिंदू मुसलमान करना शुरु कर दिया है.

भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी इस सूची में शामिल हैं. बग्गा के ट्वीटर हैंडल को खंगालने पर पता चलता है कि वो लगातार कांग्रेस पर उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवसिर्टी खोलने की बात कह कर हमलावर हैं.

उनका पूरा ट्वीटर हैंडल इसी मुद्दे से भरा पड़ा है. ऐसे में पता चलता है कि उत्तराखंड में भाजपा की हालत सचमुच खराब है और उनके पास बताने के लिए कोई विशेष उपलब्धि नहीं है.

उपर से पांच साल में तीन सीएम बदलने से जनता में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

बग्गा ने अपने ट्वीट किया है कि “तुम मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाओगे, हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.”

 

बग्गा के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए हैं. यूजर्स ने लिखा है कि सच है कि तुम लोगों से यूनिवर्सिटी बन भी नहीं सकता. तुम लोग सिर्फ व्हाट्सएप यूनिवसिर्टी ही बना सकते हो.

वहीं कुछ लोगों ने बग्गा को आईना दिखाते हुए यह भी कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के दायरे में तुम भी आओगे. इसमें सिक्खों की पगड़ी पर भी सवाल उठेंगे. तुम कितने बेशर्म हो, बात तुम्हारी पगड़ी पर आएगी और फिर भी तुम मोई जी मोई जी कहते रहोगे.

एक यूजर ने भी पूछा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड में पगड़ी आएगी या नहीं?

लोगों का भी यह मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरे चुनाव के दौरान स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और जॉब देने की कोई बात नहीं कर रहे हैं.

हमेशा की तरह घूम फिर कर इनके सारे नेता हिंदू मुसलमान के नाम पर ध्रुवीकरण की कोशिशों में जुटे हुए हैं. हालांकि बहुत सारे जगहों पर नौजवान इन्हें घेर भी ले रहे हैं और मुद्दों की बात कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here