
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टरों पर कालिख पोते जाने का सिलसिला जारी है। अब गुजरात के सूरत में पीएम मोदी और अमित शाह के दिवाली पर मुबारकबाद देने वाले पोस्टरों पर कालिख पोती गई है।
खबरों के मुताबिक, 6 नवंबर को पूना और सरथना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर को कालिख से पुता देखा था।
यह पोस्टर दिवाली के मौके पर स्थानीय लोगों को मुबारकबाद देने के लिए लगाए गए थे। 7 नवंबर को पुलिस को इसकी शिकायत मिली। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। आरोपी 21 वर्षीय निकुंज काकड़िया है, जिसे अनामत आंदोलन समिति का सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 427 और 114 के तहत केस दर्ज किया है।
इसके अलावा पुलिस इस मामले में अन्य 6 लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 6 और लोग पोस्टर पर कालिख पोतने में शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर जनता को दिवाली की मुबारकबाद देने के लिए कामरेज से बीजेपी विधायक वीडी जलवाडिया ने लगवाया था।
बता दें कि इससे पहले अभी हाल ही में गुजरात के नर्मदा ज़िले में भी पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई थी। यह पोस्टर सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ़ युनिटी’ के प्रचार में लगाए गए थे। जिसका आदिवासी समुदाय विरोध कर रहा है।