देश में कोरोना का संकट फिर से मंडराने लगा है अभी की देश में हालत ये है कि बीते 24 घंटों मे 163 नये कोरोना के केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मुताबिक देश मे 3,402 एक्टिव केस हैं।

जिसको लेकर केंद्र सरकार ने विपक्ष की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर निर्देश दिये हैं कि कांग्रेस कोरोना के नियमों का पालन करे या भारत जोड़ो को स्थगित कर दे।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें प्रधानमंत्री एक शादी समारोह में बिना मास्क नजर आ रहे हैं।

इस वाइरल तस्वीर के बाद विपक्ष PM मोदी पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा- “कल शाम को महामानव और उनका पूरा मंत्री मण्डल दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ

गौर रहे, कोरोना शादी ब्याह में नहीं आ सकता – मास्क सिर्फ़ सदन में पहना जाएगा”

वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा- इसमें बुरा मानने की क्या बात है? कई बार एक्टर को भी एक दिन में दो रोल करना पड़ता है। फिर ये तो हमारे Prime Minister है।
संसद में “Mask” शादी में बिना “Mask”

बता दें कि चीन से फिर दिल दहलाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक बार फिर चीन में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, लोग मर रहे हैं और चीन की सरकार तमासवीं बनी हुई है। चीन की हालत देख भारत की वह तस्वीर लोगो को याद आने लगी है जो दूसरी कोरोना की लहर में हुई थी।

लोग मर रहे थे और देश के नेता अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए थे लाखों की तदाद में लोग मारे लेकिन सरकार के लिए चुनाव ज़रूरी था।

कोरोना की स्थिति देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जो की अब हरियाणा में आ चुकी है। उसके लिए निर्देश जारी किया है कि या तो कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा मे कोरोना के नियम पालन करे या फिर यात्रा को स्थगित करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here