देश के खजाने में सेंध लगाने वालों विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे चूना लगाने वाले भाग गए। सबकों आराम से जाने देने वाली बीजेपी सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने अब उन लोगों को पकड़ लाने का ऐलान किया है। जो सालों पहले ही देश छोड़ चुके है।

हालाकिं उन्हें लाने का दावा पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री उम्मीदवार कर चुके है मगर एक बार फिर उन्होंने कहा कि मीडिया से बात करते हुए कहा- अगर फिर से हम सत्ता में आये तो हाफ़िज़ सईद, मसूद अज़हर और दाऊद इब्राहिम को पकड़ के लाएंगे।

देखा जाये तो पिछले पांच साल के मोदी कार्यकाल में ऐसी कोई ठोस योजना नहीं बनी जिससे इनपर कोई करवाई हुई हो, लेकिन मोदी के शासन में देश ने कई बड़े आतंवादी हमले झेलना पड़ा। जिसमे सेना के सैकड़ो जवानों की जान चली गयी।

फिर भी इस चुनाव में आतंकवाद, पाकिस्तान का डर वोटरों को मोदी दिखा रहे है। बातचीत में मोदी ने कहा की देश को चाहे जल, थल, नभ या अंतरिक्ष में भी खतरा होगा तो हम उसको रोक लेंगे। जिस सरकार के मुँह से रात-दिन सेना, राष्ट्र, देश सुरक्षा की बातें सुनते रहतें हैं। उसके शासन में सेना के ठिकानों पर भी हमले हो गए।

यूपीए के दस साल में जितने हमले नहीं हुए उससे ज्यादा मोदी के राज में देश ने अपने जवान खो दिए। पुलवामा हमले के बाद जिस प्रकार से मोदी सर्जिकल स्ट्राइक और सेना की राजनीती कर रहे है उससे सेना के सम्मान को ठेस पंहुची है। नरेंद्र मोदी खुद को चौकीदार कहते है लेकिन इनके पहरेदारी में देश का पैसा भी लूट गया और सेना के जवान भी शहीद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here