गुजरात की बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री जैसे विशिष्ट लोगों की यात्रा के लिए 191 करोड़ रुपये का विमान खरीदा है। ये वही भाजपा सरकार है जिसके पास पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों को एयर लिफ्ट करने के लिए विमान उपलब्ध नहीं करवाती है। लेकिन अपने मुख्यमंत्री के लिए चार्टर्ड विमान खरीद लिया है।

इस विमान की खरीद प्रक्रिया पिछले पांच साल से चल रही थी। इस विमान का नाम ‘बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650’ है। यह विमान एक बार में सात हज़ार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।

विमान को दो सप्ताह के भीतर गुजरात सरकार को सौंप दिया जाएगा। गुजरात के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री और अन्य नेता इस विमान से अब दौरे करेंगे।

इस पर कांग्रेस समर्थक रिया डिसूजा ने ट्विटर पर लिखा- डियर पीएम मोदी, आपके पास सीएम की खातिर चार्टर्ड प्लेन खरीदने के पैसे हैं लेकिन सीआरपीएफ के जवानों को एअरलिफ्ट कराने के लिए नहीं, आपकी फकीरी और देशभक्ति को सलाम।

इस विमान में एक साथ 12 यात्री यात्रा कर सकते हैं। गुजरात सरकार अबतक बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान का इस्तेमाल कर रही थी।

ये हैरान करने वाली बात है कि जेएनयू जैसे विश्विद्यालय में पढने वाले बच्चों को बीजेपी कहती है कि वो देश की जनता के टैक्स पर पल रहे हैं और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

मगर, खुद मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए 191 करोड़ का सिर्फ विमान खरीद लिया है। भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। क्या भाजपा की यही देशभक्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here