कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे नेता हैं। जिनकी वजह से मध्यप्रदेश में बीते साल दोबारा शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी।

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। जिसके बाद भाजपा ने राज्य के तत्कालीन कमलनाथ सरकार को गिरा दिया।

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के यूथ विंग के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में ही रहते तो मुख्यमंत्री बन सकते थे। लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद अब वह बैकबेंचर बनकर रह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो उनके पास संगठन के लिए काम करने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इसे मजबूत बनाने का बहुत अच्छा विकल्प था।

राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा था कि एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुन लिया।

राहुल गांधी ने दावा किया है कि भाजपा में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। भले ही हमसे लिखकर ले लीजिए। उन्हें वापस कांग्रेस में ही आना पड़ेगा।

आपको बता दें कि साल 2018 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में ही जीत हासिल की थी।

लेकिन बाद में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच काफी मतभेद हो गए।

जिसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की राह पर चलने का फैसला लिया था। बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के करीबी माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here