दिल्ली में स्थित शास्त्री भवन में मंगलवार दोपहर आग लगने की खबर सामने आई है। खबर फैलते ही मौके पर तुरंत 7 दमकल की 8 गाड़ियों को भेजा गया। सातवीं मंज़िल पर लगी आग पर कुछ मिनटों में ही काबू पा लिया गया था।

इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जान-मान की हानि की घटना नहीं मिली है। शास्त्री भवन में कई अलग और महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर हैं।

इनमे मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं।

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे को चुनाव से जोड़ा। उन्होंने मोदी पर तंज कस्ते हुए कहा कि भवन में रखीं फाइलें जलाने से जनता का फैसला नहीं बदल जाएगा।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी फाइलें जलाने से आप बच नहीं जाएंगे। आपके फैसले का दिन आ रहा है।’ देश में आमचुनाव का माहौल बना हुआ है। चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। परिणाम की घोषणा 23 मई को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here