पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब किसान संगठनों की भी एंट्री होने वाली है। हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह ऐलान किया था कि जल्द ही वह बंगाल जाकर वहां के किसानों को कृषि कानूनों के खिलाफ जागरूक करेंगे।

इस कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो न्यूज़ 24 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि आजकल भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल जा रही है। अब हम भी सरकार से वही मुलाकात करेंगे। हम 13 तारीख को बंगाल जा रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि हम पश्चिम बंगाल जाकर किसानों से बातचीत करेंगे। वहां पर उनकी समस्याएं सुनेंगे और जानेंगे कि एमएसपी पर उनकी खरीदारी हो रही है कि नहीं हो रही।

दरअसल दिल्ली में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक अस्पताल खोला गया है। जो कि देश का पहला हाईटेक सुविधाओं से लैस अस्पताल होगा। इस अस्पताल का दौरा करने पहुंचे राकेश टिकैत ने ये सब बातें कही हैं।

इस तरह के अस्पताल में सिख समुदाय द्वारा बनाए जा रहे हैं। जिनको देखकर दूसरे लोग भी इस मामले में बड़े कदम उठाएंगे।

इसके साथ ही राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि पहले भी कई संस्थाओं के अस्पताल चल रहे हैं। लेकिन यह ऐसा पहला अस्पताल होगा। जहां पर कैश काउंटर नहीं है। इस अस्पताल में सभी मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।

गौरतलब है कि जब भी देश में किसी भी तरह की आपदा आई है। तो हमेशा सिख समुदाय के लोग मदद करने के लिए आगे आए हैं।

बीते साल आई कोरोना महामारी के दौरान भी सिख समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। इस अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के इलाज के साथ उनके परिवारों के लिए लंगर का भी व्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here