देश में बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई के साथ-साथ निजीकरण के मुद्दे पर कांग्रेस मोदी सरकार को घेरती आई है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि मोदी सरकार अंबानी और अडानी के हाथ की कठपुतली है। वहीँ किसान नेताओं ने अब मोदी सरकार को एक और नाम दे दिया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को ‘लुटेरों की सरकार’ करार दिया है। ये बात किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान कही है।

उनका कहना है कि यह सरकार देश में नहीं रहेगी, इनको जाना पड़ेगा। मोदी सरकार सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना पड़ेगा।

बीते साल लाए गए कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे। देश में जो फसलें एमएसपी से कम पर बिक रही हैं। वह इस कानून के बनने के बाद नहीं बिकेंगी। जिसका किसानों को भी फायदा होगा।

मीडिया द्वारा मंडियों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा है कि मंडी का मतलब एमएसपी नहीं है। खरीद का मतलब एमएसपी है। जब कानून बन जाएगा तो पूरी खरीद होगी।

इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि फिलहाल देश भर में इस मुद्दे को लेकर बैठकें चल रही हैं। जिसका असर देखने को मिल रहा है। पूरे देश के किसानों को एमएसपी का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार और भी कई बिल ला रही है। उसपर भी बातचीत करनी होगी।

इस दौरान उन्होंने उड़ीसा में सत्तारूढ़ सरकार को भी ये आग्रह किया है कि वह कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करें।

आपको बता दें कि किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत देशभर में घूम घूमकर मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को एकजुट कर रहे हैं।

ये कहना गलत नहीं होगा कि कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग लेकर आंदोलन कर रहे किसान आरपार की लड़ाई का एलान कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here