उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद सीबीआई ने एक बार फिर इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बनाया है। इसके साथ ही योगी सरकार में कृषि मंत्री के दामाद के नाम भी शामिल हुआ है। दर्ज की गई FIR में कुल 25 लोगों में नाम है जिनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।

अब इस मामले पर सियासी दलों का हमला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजद नेता डॉ तनवीर हसन ने सोशल मीडिया पर लिखा- पहले योगीजी के शासनकाल में फ़ेक एनकाउंटर होती थी। अब गवाहों की हत्या हो रही हैं।

योगीराज में बर्बाद हो गया एक बेटी का परिवार, चाचा बोले- सबको खा गया BJP विधायक, अब कुछ नहीं बचा

उन्होंने सवाल किया क्या यही योगीजी का रामराज्य है? रामराज्य को कुछ यूँ परिभाषित किया था तुलसीदास ने, “जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृपु अवसि नरक अधिकारी। योगी जी को तुलसीदास के चौपाई पढ़ राजधर्म सीखने की जरूरत है।

बता दें कि बीते रविवार को पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी और पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं।

जिस ट्रक से टक्कर मारी गई है उसकी नंबर प्लेट काले रंग से पेंट कर दी गई थी। ताकि ट्रक को कोई जल्दी से पहचान ना पाए। आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here