alka lamba
Alka Lamba

भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ-साथ रुपया भी बहुत तेज़ी से गिर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमज़ोर हो रहा है, जिसका असर भारत के ख़जाने पर पड़ने वाला है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 75 पार हुआ है। जिस कारण एक अमरीकी डॉलर की कीमत 75.09 भारतीय रुपए के बराबर आ गयी है।

जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे आयात पर पड़ने वाला है क्योकि वैश्विक स्तर पर आयात-निर्यात डॉलर से होता है जिस कारण डॉलर की कीमत बढ़ने पर इसका सीधा असर भारत के ख़जाने पर पड़ेगा।

‘गौमूत्र’ पीने से बीमार पड़ा शख़्स, पुलिस ने पिलाने वाले BJP कार्यकर्ता को किया गिरफ़्तार

कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अलका लांबा ने डॉलर के दाम बढ़ने पर कहा कि ‘भारत के गिरते हुए रूपए को अब गोबर का लैप लगा कर ही बचाया जा सकता है।’

अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा- अब समय आ गया है कि रुपए पर भी गाय के गोबर का लेप लगाया जाए जिससे की रुपया मजबूत हो सके हे। राम संकट की इस घड़ी से रुपए को बचाना।

कांग्रेस नेता का इशारा साफ़ तौर पर उन लोगो पर भी था जो गोबर और गौमूत्र में कोरोना का इलाज़ ढूंढ रहे है इसलिए अगर गाय-गोबर से कोरोना का ईलाज़ हो सकता है तो रूपए को भी गिरने से बचाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here