sakshi joshi
Sakshi Joshi

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोग इस कानून को संविधान के विरुद्ध बता रहे है।

खासकर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय इस कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें डर है की बीजेपी सरकार इस कानून से पूरे देश में एनआरसी करवाएगी और उनकी नागरिकता छीनी जा सकती है।

मैं अमित शाह को बधाई देता हूं उन्होंने CAA के जरिए जनता का ‘आर्थिक मंदी’ से ध्यान भटका दिया

इस पर पत्रकार साक्षी जोशी ने ट्विटर पर लिखा- पूरा देश कश्मीर बना डाला है, पर आप लोग चिंता मत करो, अपनी मिट्टी छोड़कर हम में से कोई नहीं जाएगा, आज इस देश को सबसे ज्यादा ज़रूरत है हमारी, अगर आप अन्याय, नफरत, गोडसे की सोच, संविधान के अपमान, देश के टूटने के खिलाफ हैं तो एकजुट/शांतिपूर्वक रहें हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है!

इससे पहले बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम ने इस कानून पर कहा था, आज मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि मैं एक मुसलमान हूं, जो मैंने अब तक इस देश में रहते हुए कभी नहीं किया

उन्होंने कहा था कि उन्हें 15 साल की उम्र तक तो ये पता भी नहीं था कि हिंदू-मुसलमान क्या होते हैं। वह हिंदुओं के साथ ही सारे त्यौहार मनाते थे और उनके ज़्यादातर दोस्त हिंदू ही थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। इन दो-तीन सालों में धर्म की पहचान की जा रही है।

बता दे कि पूर्वोत्तर के राज्यों में पहले इस कानून के विरोध में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हिंसक झड़प बढ़ा जिसमें कई लोग घायल और दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ जामिया और अलीगढ़ के छात्रों को वहां की पुलिस ने बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटा। जिसके बाद लोग बड़े तादाद में अब इस कानून के खिलाफ सड़क पर आ चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here