महाराष्ट्र की सत्ताधारी शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी दी है और कहा है कि हमलोंगों ने अब बहुत बर्दाश्त कर लिया है.

अब आने वाले कुछ दिनों में महाराष्ट्र भाजपा के साढ़े तीन लोग जेल में होंगे. बहुत हुआ बर्दाश्त, अब बर्बाद करने की बारी है.

संजय राउत ने शिवसेना के अगले कदम का ऐलान करते हुए कहा कि कल यानी मंगलवार को शिवसेना भवन में शाम चार बजे से एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

इसमें शिवसेना के सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे. बड़ा सवाल उठने लगा है कि शिवसेना भारतीय जनता पार्टी को ऐसे धमकी क्यों दे रही है ?

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सांसद संजय राउत के परिवार, रिश्तेदार और करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई शुरु कर दी है.

पिछले साल भी ईडी ने उनकी पत्नी वर्षा राउत से 55 लाख रुपये के लेनदेन के मसले पर पूछताछ की थी. इस पूछताछ के बाद संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की गिरफ्तारी हुई थी.

इसके साथ ही संजय राउत की बेटी की शादी में काम करने वाले डेकोरेटर से भी ईडी ने पूछताछ की.

संजय राउत को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तरह जेल में डालने की धमकी दी गई. इसके साथ ही शिवसेना के दूसरे अन्य नेता भी ईडी की जांच के दायरे में हैं.

संजय राउत ने बीजेपी को दो टूक कह दिया है कि केंद्रीय एजेंसियों की भभकी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. जो लोग हमें धमका रहे हैं, हम उन्हें अनिल देशमुख के बगल वाली जेल में डालेंगे.

मैं बता देना चाहता हूं कि उसी बैरक में हम भाजपा के लोगों को डालने की तैयारी कर चुके हैं. पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कुछ ही दिनों की बात है, जेल से बाहर आ जाएंगे.

भाजपा को चेतावनी देते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना का भवन महाराष्ट्र का पॉवर सेंटर है. यहीं से बैठकर बाला साहेब ठाकरे राज्य को नई दिशा देते थे.

भाजपा के नेताओं को यह समझ लेना होगा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है. जिसे जो उखाड़ना हो, उखाड़ लो.

हमाम से सब नंगे होते हैं. मैं फिर से दोहराता हूं और कहता हूं कि देशमुख जेल से बाहर आ जाएंगे और बीजेपी वाले जेल के भीतर जाएंगे.

संजय राउत के इस बयान के बाद देश और महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है.

भाजपा के कौन से नेता सलाखों के भीतर होंगे, इसको लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है. राउत ने यह भी कहा कि सबको पता है कि मैं क्या बोल रहा हूं और किसके बारे में बोल रहा हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here