उत्तर प्रदेश के हाथरस से गैंगरेप कांड में यूपी पुलिस के साथ मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। भाजपा समर्थक कई न्यूज़ चैनल हाथरस मामले से मौन धारण करके बैठे हैं।

न्यूज़ चैनलों में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाने की जगह सुशांत और ड्रग्स मामले में डिबेट करवा रहे हैं।

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भारतीय मीडिया की पत्रकारिता के गिरफ्तार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने ट्विटर पर दैनिक जागरण अखबार की तस्वीर शेयर की है।

जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि “पत्रकारिता का गिरता स्तर। ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले भी बलात्कारियों को बचाने के लिए अपनी कलम को अपमानित किया।”

आप सांसद संजय सिंह ने गोदी मीडिया पर हाथरस मामले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पीड़िता और उसके परिवार के बारे में गलत खबरें छाप कर उसे बदनाम करने और आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा छापी गई खबर में यह लिखा गया है कि युवती की मां और भाई ने ही उसकी हत्या की थी और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़िता के परिवार की याचिका को खारिज कर दिया है।

दरअसल हाथरस गैंगरेप पीड़िता के बारे में कई तरह की भ्रामक खबरें छापी जा रही हैं।

जिनमें कभी यह दावा किया जा रहा है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ और कभी यह कहा जा रहा है कि पीड़िता और आरोपी संदीप का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसकी भनक उसके परिवार को लग गई। जिसके बाद पीड़िता के साथ उसके मां और भाई ने मारपीट की। जिसमें उस को गहरी चोटें आई थी। इसी वजह से उसकी मौत भी हुई। यानी चारों आरोपी निर्दोष हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here