प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर जनता के सामने भावुक कार्ड खेल दिया है। मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि वे पिछले 18 सालों से कांग्रेस को चुनौती देते आ रहे हैं लेकिन मुझसे भिड़ने के बजाए मेरी मां को गाली दी जा रही है।

मां को बदनाम कर रहे हैं। जिस मां को राजनीति का ‘र’ नहीं मालूम उस मां को राजनीति में घसीटा जा रहा है।

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर के बयान पर निशाना साधा है।

बता दें कि राज बब्बर ने इंदौर की एक रैली में कहा था कि वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी कीमत प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) की उम्र के करीब जा रही है।

प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा- मेरी माँ को राजनीति का ‘र’ भी मालूम नहीं, लेकिन फिर भी मैं अपने भाषणों में, रैलियों में, बैंक की लाइनों में, कैमरे की चकाचौंध में उनका बेहतरीन प्रयोग करता हूँ। ईश्वर उनकी उम्र लंबी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here